राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैनात एक कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक कर्मचारी प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का ड्राइवर है। फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। मंगलवार को दून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन चल रहा था। इस दौरान स्टेडियम में तैनात एक कर्मचारी को अचानक चक्कर आ गया। वहां पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने उसे देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीएस चौहान ने बताया कि मरीज को हाइपरटेंसिव क्राइसिस के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज का रक्तचाप 240/140 तक पहुंच गया था। बताया कि मरीज की हालत फिलहाल स्वस्थ है।
स्टेडियम में तैनात मुख्य सचिव के चालक की तबीयत बिगड़ी
RELATED ARTICLES