जिज्ञासा विश्वविद्यालय में शिक्षा एवं मानविकी संकाय की ओर से पैडेगॉजी एंड प्रैक्टिस इन हायर एजुकेशन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने माइक्रो टीचिंग में तकनीक की बारीकियां सीखीं। विवि के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. प्राची पाठक ने छात्रों को माइक्रो टीचिंग की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। विवि के कुलपति डाॅ. शंकर रामामूर्ति ने कहा, माइक्रो टीचिंग के माध्यम से शिक्षक अपने क्लास एवं लेक्चर के उद्देश्य को ज्यादा व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से छात्रों तक पहुंचा सकते हैं। इस मौके पर डाॅ. अलका गौड़, डाॅ. अनूप पोखरियाल, कोमिल कुमार, दिवजोत कौर, डाॅ. चारू शर्मा आदि मौजूद रहे।
छात्रों ने जानी माइक्रो टीचिंग की तकनीक
RELATED ARTICLES







