दून पुलिस की ओर से मतदान जागरूकता के लिए शनिवार को मैराथन आयोजित की जा रही है। आज युवा दौड़ लगाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए मैराथन वाले रूट से वाहनों को सुबह से ही डायवर्ट किया जाएगा। दो किमी की मैराथन में केवल स्केटर्स और पांच किमी की मैराथन में कोई भी प्रतिभाग कर सकेगा। शनिवार सुबह को मैराथन पुलिस लाइन से शुरू होकर नेगी तिराहा, दामिनी चौक, आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर, श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट, सिटी हार्ट अस्पताल, मनोज क्लीनिक, एसबीआई से आगे बायां मोड, एमकेपी चौक, ज्ञानंदा स्कूल, रेसकोर्स चौक, पीएनबी बैंक, बन्नू स्कूल चौक होते हुए पुलिस लाइन के गेट-1 पर संपन्न होगी। मैराथन के समय पुलिस धर्मपुर, बन्नू स्कूल तिराहा, दामिनी चौक, आराघर चौक, सर्वे चौक पर वाहनों को डायवर्ट करेगी। इसके बाद मैराथन के क्रॉस रोड से मनोज क्लीनिक की ओर जाने से पहले बुद्धा चौक, सीजेएम तिराहा, एमकेपी चौक, रेसकोर्स चौक, सीएमआई की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
रन फॉर वोट मैराथन आज मार्ग बदला रहेगा
RELATED ARTICLES