महाकुंभ के कारण 1 व 2 फरवरी 2025 को प्रयागराज में होने वाली गेट 2025 परीक्षाएं और 2 फरवरी 2025 को जैम 2025 परीक्षाएं अब उन्हीं तिथियों पर लखनऊ में आयोजित की जाएंगी। गेट आयोजन संस्थान आईआईटी रुड़की एवं जैम आयोजन संस्थान आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई अभ्यर्थियों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि 1 और 2 फरवरी, 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।प्रयागराज के केंद्रों पर निर्धारित परीक्षा को संबंधित गेट और जैम परीक्षा दिवसों (क्रमशः गेट के लिए 1 और 2 फरवरी 2025 और जैम के लिए 2 फरवरी 2025) पर लखनऊ के केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
महाकुंभ में भीड़ के कारण बदला गया परीक्षा का स्थान अब लखनऊ में होगी गेट और जैम की परीक्षा
RELATED ARTICLES