उत्तराखंड किसान मोर्चा ने लक्सर एसडीएम को पत्र देकर किसान क्रेडिट कार्ड के पैसा जमा कराने के नाम पर बैंक कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने समाधान न होने पर बैंक परिसर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।उत्तराखंड किसान मोर्चा के खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी और कार्यकर्ताओं ने लक्सर एसडीएम सौरभ असवाल को पत्र देकर बताया कि खानपुर में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। किसानों के खाते से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिए अवैध वसूली और सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है।
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा कराने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। चेतावनी दी कि यदि मामले का जल्द समाधान ना हुआ तो वह आगामी पांच फरवरी को बैंक परिसर में प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सतवीर सिंह, कामिल प्रधान, सतवीर कुमार, सतीश प्रधान, मुन्नू, संदीप चौधरी, जॉनी आदि शामिल थे। वहीं एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि किसानों की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।