रुद्रपुर। नगर के कई इलाकों में पांच घंटे की घोषित बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुद्रपुर सर्किल के 33/11 केवी उप केंद्र में 33 केवी की लाइन की केबल बदलने के चलते रविवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली की कटौती हुई। इससे खेड़ा, लोक विहार, रंपुरा, भूत बंगला, दरियानगर, संजय नगर खेड़ा, राजा काॅलोनी क्षेत्र प्रभावित रहे। बिजली से संबंधित कार्य बाधित होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर के कई इलाकों में पांच घंटे की बिजली कटौती
RELATED ARTICLES