बहादराबाद। थाना क्षेत्र में अपने पिता के आंखों का ऑपरेशन कराने आए एक युवक की अस्पताल के बाहर से मोटरसाइल चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है। नीटू पुत्र जगराम निवासी तेलीवाला धनौरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि एक सप्ताह पहले वह अपने पिता की आंखों का ऑपरेशन कराने मोटरसाइकिल से बहादराबाद के एक अस्पताल में आया था। बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी की थी। जब बाहर आया तो बाइक गायब मिली। सभी जगहों पर तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि जल्द वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
RELATED ARTICLES