खटीमा। एमएसएमई मंत्रालय की ओर से शुक्रवार से खटीमा में तीन दिनी प्रदेश स्तरीय मेला शुरू होने जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत प्रदेशभर के पारंपरिक कर्मकारों को विपणन की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही नए कर्मकारों का पंजीकरण किया जाएगा।बृहस्पतिवार को खटीमा में प्रेस वार्ता कर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विकास विभाग के संयुक्त निदेशक आरके चौधरी ने बताया कि सात से नौ फरवरी तक कंजाबाग स्थित टीडीसी मैदान में मेला लगेगा। इसमें प्रदेशभर के शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
इसके लिए उन्हें विभाग की ओर से निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नए लोग भी पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पारंपरिक शिल्पकार और कारीगरों आदि को नया प्लेटफार्म देने और उनके उत्पादों को विपणन की सहायता देने के उद्देश्य से मेला आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए शिल्पकार और कारीगर के 18 ट्रेड में पंजीकरण करवा सकते हैं। वहां सहायक निदेशक डीएस मर्तोलिया, सहायक निदेशक एससी कांडपाल, एलके लोहनी आदि थे।