Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएक्शन में एसएसपी खाली चौकियों पर प्रभारी तैनात मल्लीताल के इंस्पेक्टर को...

एक्शन में एसएसपी खाली चौकियों पर प्रभारी तैनात मल्लीताल के इंस्पेक्टर को हटाया

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बृहस्पतिवार देर रात कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसके अलावा चौकी प्रभारियों को भी नई तैनाती दी गई है। पिछले दिनों मादक पदार्थ के तस्करों पर कार्रवाई में ढिलाई के कारण कई चौकी प्रभारी हटा दि ए गए थे, तब से कुछ चौकियां खाली थीं।एसएसपी ने बताया कि मल्लीताल के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार साइबर सेल के प्रभारी हेमचंद्र पंत को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल बनाया गया है। एसआई मनोज सिंह नयाल को एसएसआई द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी, एसआई प्रेम राम विश्वकर्मा को एसएसआई भवाली से एसएसआई द्वितीय थाना रामनगर, एसआई अनिल कुमार को प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव बनाया गया है। गौरव जोशी को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी, शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़, जगदीप सिंह नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टीपीनगर बनाया गया है।

भूपेंद्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल, विजय कुमार को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली, मो. आसिफ खान को थाना भवाली से एसएसआई थाना भवाली, रमेश चंद्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, सुशील चंद्र जोशी को पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा भेजा गया है।वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, अविनाश मौर्य प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट, सादिक हुसैन थाना भवाली से थाना रामनगर, कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर, देवेंद्र राणा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान, नीरज चौहान थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा स्थानांतरित किए गए हैं।जगवीर सिंह पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा, बलवीर सिंह राणा प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट, महिला एसआई रेनू सिंह को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, बबीता को पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल, सिमरन को थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी, निधि शर्मा थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी भेजा गया है। इसी प्रकार अपर एसआई विजय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया, आशा शर्मा पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments