शाहपुर शीतलाखेड़ा में ऊर्जा निगम की टीम ने छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। पुलिस ने ऊर्जा निगम के अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अवर अभियंता राधेश्याम की तहरीर पर संजय सैनी, मांगेराम, नरेश, राजेंद्र, सचिन, भोपाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि लोग बिजली के मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार का कहना है कि काफी समय से क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि बिजली चोरी के मुकदमे की जांच की जा रही है।
ऊर्जा निगम की टीम ने छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी
RELATED ARTICLES