Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रुद्रपुर

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रुद्रपुर

काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रुद्रपुर और हल्द्वानी के मध्य खेला गया। जिसमें रुद्रपुर की टीम ने 48 रनों से मैच जीत लिया।

रुद्रपुर की ओर से अधिकतम गायत्री ने 46 और मुस्कान ने 39 रन बनाए। कुविवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर नवनीत राय और इरफान खान व स्कोरर प्रगति दुमका रहीं। संचालन पंकज रावत व दीपक गुप्ता ने किया। वहां डॉ. केवल कुमार, डॉ. निमिषा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय 6 ए साइड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल में पहुंची एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी व राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। रुद्रपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी की टीम मात्र 80 रन ही बना पाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments