सहसपुर थाना पुलिस ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी और मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपी पीड़िता की भाभी के भाई हैं। आरोप है कि थाने, एसएसपी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने तो पीड़िता को थाने से ही भगा दिया। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में सहसपुर थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को वह और उनकी भाभी घर में अकेली थीं। इस दौरान भाभी के भाई विशाल, मोहित के साथ अमित और रविंद्र नाम के व्यक्ति घर आए। सभी अभद्रता करने लगे। भाभी भी उनका साथ देने लगी। विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया। बताया कि मोहित पर पहले से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। बताया कि 17 अगस्त 2024 को थाने में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 17 अक्तूबर 2024 को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दी गई। आखिर में न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भाभी के भाइयों पर घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप
RELATED ARTICLES