वेतन भुगतान की मांग के लिए कालसी वन प्रभागीय कार्यालय पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दैनिक वनकर्मियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी में सेवा दे रहे दैनिक वनकर्मियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। डेढ़ साल से वेतन नहीं मिलने से नाराज वनकर्मियों ने कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। दैनिक वनकर्मी संघ के शाखा अध्यक्ष बबलू कुंवर ने कहा कि वेतन भुगतान की मांग के लिए पिछले काफी समय से विभाग को सूचित किया जाता रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। कर्मचारियों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। धरना देने वालों में गंभीर दास, दौलत, केशर नेगी, करण, राजू थापा, रेणू, मनोज, सोमपाल, गोपाल, कमल, महेंद्र आदि शामिल रहे।
दैनिक वनकर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी
RELATED ARTICLES