Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत

काशीपुर। कोसी नदी खनन क्षेत्र से बजरफुट लेने गए एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम भीमनगर बज्जरपट्टी निवासी हरदीप सिंह (24) पुत्र हरभजन सिंह इसी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर के एक स्टोन क्रशर स्वामी का ट्रैक्टर चलाता था। शनिवार को वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कोसी नदी क्षेत्र के बंजरी गेट से बजरफुट लेने गया था। बताते हैं कि जब वह नदी से बजरफुट लेकर निकल रहा था तभी अधिक वजन होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित हो गई जिससे वह ट्रैक्टर की सीट से नीचे गिर गया और बजरफुट से भरी ट्राली के नीचे दब गया।

इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान आसपास काम कर रहे मजदूर मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान भी रहता था। वह दो भाईयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। हरदीप सिंह की लगभग एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments