हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में एचआईवी किट पहुंच गई है। बृहस्पतिवार से मरीजों की एचआईवी जांच भी शुरू हो जाएगी। किट शनिवार को खत्म हो गई थी, जिसके कारण एचआईवी जांच नहीं हो पा रही थी और मरीजों को जांच के लिए निजी लैब जाना पड़ रहा था। मरीजों के ऑपरेशन से पहले एचआईवी जांच होती है। रक्तदान से पहले भी रक्त की एचआईवी जांच की जाती है। एसटीएच में हर रोज 70 से अधिक मरीजों की एचआईवी जांच होती है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बुधवार शाम एचआईवी किट आ गई।
एसटीएच में पांचवें दिन पहुंची एचआईवी किट
RELATED ARTICLES