Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपहली बार पोलिंग पार्टियों को मिलेंगे पिट्ठू बैग

पहली बार पोलिंग पार्टियों को मिलेंगे पिट्ठू बैग

रुद्रपुर। पहली बार मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों को पिट्ठू बैग दिया जा रहा है। अभी तक प्रत्येक चुनावों में पोलिंग पार्टियों को सफेद कपड़े दिए जाते रहे हैं। 18 अप्रैल को मतदेय स्थलों पर रवाना होने वाली पार्टियों को बैग में सभी मतदान संबंधी पपत्र भरकर दिए जाएंगे।लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए एक दिन पूर्व बिगवाड़ा मंडी से सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। मतदान के लिए गठित पोलिंग पार्टियों को देने के लिए मतदान सामग्री तैयार करते हुए बैग तैयार किया जा रहा हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि पोलिंग पार्टियों को कपड़े में लपेटकर रखे गए पपत्रों को सिर पर रखकर ढोने से आजादी मिलेगी।


अभी तक दूर-दराज जाने वाली पोलिंग पार्टियों को पपत्रों को गठरीनुमा बनाकर ले जाने में खासा दिक्कतें होती थीं। इस बार आयोग ने इसमें बदलाव करते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के लिए पिट्ठू बैग देने का निर्णय लिया।सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक पोलिंग पार्टी को बैग दिए जाएंगे। बिगवाड़ा मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। बैग तैयार करने में टीमें लगी हैं। निर्देश दिए गए हैं कि एक-एक पपत्र देखकर प्रत्येक बैग को तैयार करें।

बैग में यह रखे जाएंगे पपत्र
रुद्रपुर। पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाले बैग में चुनाव सामग्री दी जाएगी। इसमें पपत्रों की बुकलेट, पीठासीन की निर्देश पुस्तिका, कोरा कागज, कार्बन पेपर, गोद की शीशी, बैगनी रंग का स्टांप पैड, इंक की शीशी, रबर बैंग, सेफ्टी पिन, ब्लेड, साधारण पेंसिल, बालपेन, आलपिन पत्ता, मोमबत्ती, पतला धागा, सुतली, अमिट स्याही, माचिस, लोहे की किल, सेलो टेप, मेडिकल किट, पीठासीन की डायरी आदि रखे जाएंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments