देहरादून के लिए संचालित विमान में सफर करना सीमांत के लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। 16 दिन से विमान सेवा की बुकिंग साइट बंद है। अब अगले दो दिन में साइट खुलने के दावे हो रहे हैं। साइट बंद होने से लोग विमान सेवा की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। यहां के लोग रोडवेज और टैक्सी से दून की यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिए आसान सफर के सपने दिखाकर नैनीसैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा का संचालन शुरू किया गया। यह सेवा लोगों को राहत कम दर्द अधिक दे रही है। ऐसा इसलिए कि पिछले 16 दिनों से कंपनी की साइट बंद होने से विमान सेवा की बुकिंग नहीं हो रही है।
लोग हर रोज बुकिंग के लिए साइट खंगाल रहे हैं लेकिन उन्हें निराश होना पड़ रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी ने बीते मंगलवार के अंक में इस मामले को 13 दिन से दून हवाई सेवा की बुकिंग साइट बंद शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।आखिरकार प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारियों से वार्ता हुई है। साइट बंद होने से दिक्कत हो रही है। कंपनी की तरफ से अगले एक-दो दिन में इस समस्या के समाधान की बात कही है।
ऑफलाइन बुकिंग के लिए तीन किमी की दौड़
विमान सेवा की बुकिंग साइट बंद होने से सीमांत के लोग परेशान हैं। कंपनी की तरफ से नैनीसैनी एयरपोर्ट पर ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे में लोगों को बुकिंग के लिए नगर से तीन किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। अधिकांश लोगों को ऑफलाइन बुकिंग होने की जानकारी नहीं है। ऐसे में ये यात्री रोडवेज और टैक्सी के सहारे सफर करने के लिए मजबूर हैं।