रामनगर। फायर सीजन शुरू हो गया है। जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग तकनीक की और ज्यादा मदद लेगा। इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के जंगलों में 360 डिग्री घूमने वाले कैमरों की मदद से वनाग्नि की घटनाओं पर अधिकारी नजर रखेंगे। काॅर्बेट टाइगर रिजर्व के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि काॅर्बेट के कालागढ़, ढेला समेत आबादी से सटी रेंज वनाग्नि को लेकर अतिसंवेदनशील हैं। काॅर्बेट के आठ स्थानों पर आठ 360 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से कई किलोमीटर दूर की गतिविधियों को स्पष्ट देखा सकता है। वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए इन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। बताया कि इन कैमरा का कंट्रोल रूम काॅर्बेट कार्यालय के टाइगर सैल में बनाया गया है। कैमरों में वनाग्नि की घटना होते ही संबंधित रेंज अधिकारी को कंट्रोल रूम से सूचना दी जाएगी। इससे आग की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सकेगा।
360 कैमरों से वनाग्नि की घटना पर नजर रखेगा काॅर्बेट प्रशासन
RELATED ARTICLES