रुद्रपुर। सरकार की ओर से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त लोगों का पता लगाने के लिए मुखबिर योजना चलाई जा रही है। इसके तहत भ्रूण लिंग परीक्षण की सटीक सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। डिकॉय ऑपरेशन में शामिल गर्भवती महिला को डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कानून होने के बावजूद चोरी छिपे लिंग परीक्षण किया जाता है। जिले से सटे यूपी क्षेत्रों के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की शिकायतें मिलती हैं। इसको देखते हुए सरकार ने मुखबिर योजना शुरू की है। इसके तहत भ्रूण लिंग परीक्षण में शामिल व्यक्तियों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बारे में सूचना देने पर दो लाख की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसमें पहली किस्त सूचना पर सफल डिकॉय कार्यवाही होने और दूसरी किस्त न्यायालय में अभियोजन पक्ष के बयान देने के बाद दी जाएगी।एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि जिले में लिंग परीक्षण किसी सेंटर में नहीं मिला है। जिले से सटे रामपुर जिले के एक दो केंद्रों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं और इसकी जानकारी रामपुर के सीएमओ से साझा की जा चुकी है।
लिंग परीक्षण पर अंकुश के लिए मुखबिर योजना शुरू
RELATED ARTICLES