जसपुर। जुमे की नमाज के समय डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों को बलवा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में 11 नामजद एवं आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज है। गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।नारायणपुर के छत्रपाल ने शुक्रवार को बेटी के विवाह समारोह के लिए गांव में पंडाल लगाया था। बताते हैं कि डीजे की धुन पर कुछ लोग डांस कर रहे थे। जुमे की नमाज के चलते नमाज में खलल पड़ने का हवाला देकर मस्जिद राहमानी के लोगों ने डीजे बंद करने का कहा था।
इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के कुछ लोग एक दूसरे के खिलाफ लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए थे। पुलिस ने छत्रपाल की तहरीर पर एक समुदाय के 11 नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ शादी के पंडाल में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़, अभद्रता और जान से मारने की नियत से ईंट बरसाना व बलवा के आरोप में केस दर्ज किया था।सीओ दीपक सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने सुलेमाल, नवाजिश व शहजाद को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव के दो स्थानों पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।