हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो से मांस ले जाते हुए पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। ऑटो से बरामद मांस जांच में भैंस वंशीय पशु का निकला। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दोनों लोगों का चालान कर दिया।रविवार शाम रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी टीम के साथ लालपुल पर चेकिंग कर रहे थे। तभी दुर्गा चौक की तरफ से एक ऑटो आता दिखाई दिया। रोककर उसकी चेकिंग करने पर चालक सहित दो लोग उतकर भागने लगे। उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर ऑटो के अंदर से कट्टों के अंदर रखा मांस बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोईन और अनस निवासीगण मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। 360 किलो भैंस वंशीय मांस बरामद हुआ है। चिकित्साधिकारी की मौजदूगी में सैंपल लेने के बाद शेष मांस को नष्ट करा दिया गया।
ऑटो से 360 किलो मांस ले जाते हुए दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES