डालनवाला पुलिस ने साझेदारी फर्म में गड़बड़ी के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि फर्म के संचालक को पार्टनरों ने ई-मेल के माध्यम से फर्जी बिल तैयार कर भेजे। साथ ही फर्जी इनवॉइसेज भी तैयार कर इनकम टैक्स विभाग में प्रस्तुत किए। डालनवाला प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि ईसी रोड स्थित लाइफ केयर मेडिसर्ज की संचालक अंशिका गोयल और श्वेता हैं। उन्होंने अपने अधिकृत प्रतिनिधियों नितिन गोयल और चंद्र विकास के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि मैसर्स अरोमा इंडिया के पार्टनर अंकुश रोहिला और अखिलेश रोहिला ने फरवरी 2022 में ई-मेल के माध्यम से फर्जी बिल तैयार कर उन्हें भेज दिए। इस फर्म ने वित्तीय वर्ष 2018 से 22 के फर्जी इनवॉइसेज तैयार कर उन्हें इनकम टैक्स विभाग में भी प्रस्तुत किए। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) राजीव खट्टर और अकाउंटेंट मनोज गिरी भी शामिल थे। शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने अंकुर रोहिला, अखिलेश रोहिला, राजीव खट्टर और मनोज गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फर्म में गड़बड़ी के आरोप में चार पर मुकदमा
RELATED ARTICLES