Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआसान रहा हिंदी का प्रश्नपत्र उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा शुरू

आसान रहा हिंदी का प्रश्नपत्र उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा शुरू

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को पहले दिन हाईस्कूल में हिंदुस्तानी संगीत और इंटर में हिंदी और कृषि हिंदी की परीक्षा हुई। हिंदी के आसान प्रश्न देख छात्र-छात्राएं खुश नजर आए। इंटर में 235 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जबकि, हाईस्कूल में तीन छात्र अनुपस्थित रहे। राजपुर रोड, गुजराड़ा, किशनपुर समेत विभिन्न जगहों पर बने परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर पहले परीक्षार्थियों की जांच की गई। इसके बाद कक्ष में प्रवेश दिया गया। पहले दिन परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साहित तो नजर आए, लेकिन केंद्रों पर जाते समय उनके चेहरों पर तनाव भी दिखा। परीक्षा देकर लौटे छात्र-छात्राएं खुश नजर आए। उन्होंने प्रश्नपत्र को आसान बताया। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने नेतृत्व में सचल दल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया गया। पहले दिन इंटर में 11 हजार 231 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

प्रश्नपत्र के पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं था। सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे। पेपर अच्छा हुआ। -मंजू
पेपर काफी आसान था, लेकिन प्रश्न बड़े थे। उत्तर लिखने में समय अधिक लगा। इस कारण परीक्षा देने में थोड़ी परेशानी हुई। – आरवी
परीक्षा से पहले काफी तनाव था। लेकिन, पेपर देखते ही तनाव खत्म हो गया। पिछले साल के मुकाबले इस बार पेपर काफी बेहतर था। –सोनिया
हिंदी में गद्यांश और पद्यांश बड़े थे। जिन्हें समझने में काफी समय लगा। बाकि पेपर आसान था। कोई परेशानी नहीं हुई। -कोमल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments