Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधमक्का मदीना में उमराह पर भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

मक्का मदीना में उमराह पर भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

हरिद्वार। मक्का मदीना में अकीदतमंदों से उमराह पर भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हरियाणा के आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई हैपुलिस को के अनुसार, शाहनवाज निवासी सलेमुपर महदूद ने शिकायत देकर बताया कि गांव की मस्जिद के इमाम कारी यूनुस के जरिए उसकी मुलाकात सईददुज्जमा निवासी खिजराबाद प्रतापनगर जिला यमुनानगर, हरियाणा से हुई थी।वह हज और उमराह पर भिजवाता है। उसने कुछ लोगों को सईददुज्जमा के साथ उमराह पर भिजवाया था। उनका अनुभव ठीक होने पर उस पर विश्वास बन गया। बीते अगस्त माह में सईददुज्जमा गांव आया। उसने सितंबर, नवंबर और जनवरी के साथ मार्च में रमजान के दौरान उमराह पर अकीदतमंदों को भेजने की बात कही थी।

उसने 3.95 लाख रुपये उसे दे दिए। इसके बाद 4.56 लाख सईददुज्जमा, उसके भाई हुजैफा के बैंक खाते में ट्रांसफर किए। करीब 30 लोगों को उमराह पर भेजने लिए लगभग 26.50 लाख दे दिए। गांव के ही कुरबान अहमद ने 98 हजार, मसव्वर अली, अब्दुल हफीज, आरिफ हुसैन ने 6.90 लाख रुपये दिए। रुपये देने के बाद भी अकीदतमंदों को उमराह पर नहीं भेजा गया। उनके पैसे भी वापस नहीं लौटाए। तब उन्हें धोखाधड़ी होने का पता चला। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments