पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। इससे लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। शनिवार को जंगल की ओर जा रहे ग्रामीणों को फिर गुलदार दिखाई दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने जंगल व इससे सटे साकेत बस्ती में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं गुलदार नजर नहीं आया। वन बीट अधिकारी दलवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कई दिन से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। ग्रामीणों को चौकन्ना रहने व जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी गई है। रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अकेले घर से बाहर न भेजें।
लोगों में दहशत साहिया में आबादी के पास दिखा गुलदार
RELATED ARTICLES