रुद्रपुर। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन संचालकों पर परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और सीपीयू का डंडा शनिवार को भी चला। परिवहन विभाग ने बगैर हेलमेट, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने के साथ ही अन्य नियमों के उल्लंघन पर 148 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर चार वाहन सीज किए, 53 का चालान किया। सीपीयू ने छह चौपहिया वाहनों के शीशों में लगी काली फिल्म उतारी। सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह ने बताया कि वाहनों के शीशे में लगी काली फिल्म उतारने का अभियान लगातार चलता रहेगा। यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
चार वाहन सीज 201 चालान शीशे से काली फिल्म उतारी
RELATED ARTICLES