रुद्रपुर/काशीपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की विज्ञान और इंटरमीडिएट की शिक्षा शास्त्र विषय की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। इसमें पंजीकृत कुल 21339 परीक्षार्थियों में से 953 अनुपस्थित रहे। सोमवार को हाईस्कूल में विज्ञान विषय की परीक्षा कुल 106 केंद्रों पर हुई। इसमें कुल पंजीकृत 20649 में से 20386 ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट के 15 परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा में 690 में से 29 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहीं। सीईओ केएस रावत ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने जीजीआईसी सितारगंज, जीजीआईसी शक्तिगढ़, शक्तिफार्म और काशी कृष्णा इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
हाईस्कूल में 924 ने छोड़ी विज्ञान की परीक्षा
RELATED ARTICLES