Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन, धीरेंद्र प्रताप ने...

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन, धीरेंद्र प्रताप ने जताया गहरा शोक

देहरादून, 25 फरवरी 2025: उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) केवल खुराना का रविवार रात दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप समेत कई नेताओं और अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने खुराना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “केवल खुराना ने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जनता की सेवा के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए।”

वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें 2013 में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पद भी शामिल है। देहरादून में एसएसपी रहते हुए उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कई नवाचार किए, जिससे सड़क सुरक्षा और नियमों के अनुपालन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ।

उनके निधन की खबर से बदायूं में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार और स्थानीय निवासियों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में याद किया। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां बड़ी संख्या में अधिकारी, नेता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भी खुराना के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “केवल खुराना के निधन से पुलिस विभाग और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।”

इस दुखद अवसर पर, सभी ने केवल खुराना के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह परिजनों को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments