Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड27 को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई सहकारिता चुनाव डॉयरेक्टर के लिए मतदान...

27 को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई सहकारिता चुनाव डॉयरेक्टर के लिए मतदान सभापति चुनाव टला

हाईकोर्ट के आदेश के बाद देहरादून जिले में भी सहकारी चुनाव की प्रक्रिया स्थगित हो गई है। सोमवार को जिले की बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर पदों के लिए दिनभर जमकर वोटिंग हुई। मंगलवार को सभापति चुने जाने थे। इस बीच हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण देहरादून ने निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। इस बाबत प्राधिकरण की सदस्य सचिव रमिन्द्री मन्द्रवाल की ओर से आदेश जारी किया गया है। हाईकोर्ट के अगले आदेश के बाद ही निर्वाचन प्रक्रिया को लकेर कोई स्थिति स्पष्ट होगी। सोमवार को हाईकोर्ट ने पुरानी नियमावली से चुनाव कराने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

देहरादून में डॉयरेक्टर पद के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके बाद देर रात तक मतगणना चलती रही। हालांकि नतीजे घोषित नहीं किए गए। जिले की 18 समितियों के 71 वार्डों में समिति सदस्यों ने वोटिंग किया। समितियों के डायरेक्टर पदों पर 156 प्रत्याशी मैदान में थे। बता दें कि बाकी 21 समितियों में डॉयरेक्टर पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ था। जिले में कुल 39 समितियां हैं।

देर रात तक समर्थकों का लगा रहा जमघट
सहारनपुर रोड स्थित सहकारी समिति सेंवला कलां समिति में देर रात तक मतगणना होती रही। गतगणना स्थल पर देररात तक प्रत्याशियों के साथ समर्थक डटे रहे। उधर, हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों से लेकर समर्थक तक इधर-उधर फोन कर सूचनाएं जुटाते रहे। कई प्रत्याशियों के समर्थक जश्न मनाने के लिए मिठाई और फूल-मालाएं तक लेकर पहुंचे थे, लेकिन उनकी तैयारी धरी रह गई।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments