आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक व नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद 28 फरवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होंगे। उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) ने आमंत्रित किया है। उनका सम्मान भी किया जाएगा।एसोसिएशन के सचिव प्रो. ओबैद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्टाफ क्लब में 28 फरवरी को शाम चार बजे सांसद चंद्रशेखर एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनका सम्मान भी किया जाएगा।
1 मार्च को आएंगे कपिल सिब्बल
प्रो. सिद्दीकी ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल एक मार्च को एएमयू के स्टाफ क्लब में होंगे। उन्होंने कहा कि दोपहर 12:30 बजे एजूकेशनल एंड क्लचरल राइट्स ऑफ माइनोरिटीज अंडर द इंडियन कंस्टीट्यूशन विषय पर व्याख्यान देंगे।