पथरी। थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों की महिलाओं सहित कई लोगों को नामजद किया है।पुलिस के अनुसार, गगनदीप कौर निवासी दिनारपुर ने शिकायत दी कि 21 फरवरी की शाम गुरबाज सिंह, गुरनाम सिंह निवासी दिनारपुर व उसके बच्चों के बीच विवाद हो गया। अपने घर की छत पर टहलते समय शोर सुनकर मोबाइल की टार्च से नीचे देखा। तब वहां मौजूद हरप्रीत, नवजीत ने उससे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि 23 फरवरी को जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो तब रास्ते में हरप्रीत ने रोक लिया। उससे व बच्चों से गाली-गलौच करने लगा।
फिर स्कूल से लौटने पर रास्ते में गुरदीप व हरदीप, उसके कुछ साथियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उनके घर गई तो वहां सोना कौर, रमनदीप कौर, सुखमीत कौर, गुरपींदर कौर, अमरीक सिंह चीमा, हरदीप सिंह चीमा, मंजीत सिंह चीमा, गुरदीप सिंह चीमा, हरप्रीत सिंह, नवजीत सिंह ने उसे पीटा।दूसरे पक्ष की सुरजीत कौर निवासी दिनारपुर ने तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी को शाम 4 बजे करीब गगनदीप निवासी दिनारपुर उसके घर में घुस आईं। आरोप लगाया कि उसने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। तब गगनदीप मौके से भाग निकली। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से क्राॅस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।