रुद्रपुर /किच्छा। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्जीय नशा तस्करों को दो किलो 513 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों जिले में अफीम बेचने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बुधवार की देर शाम एसटीएफ की एएनटीएफ के इंस्पेक्टर पावन स्वरूप की अगुवाई में संयुक्त टीम दरऊ में एक ईंट भट्ठे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच यूपी की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोग बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
अपना नाम हेमंत कुमार निवासी ग्राम चकदहा थाना शाही और भानुप्रताप निवासी ग्राम खानपुर थाना भोजीपुरा बरेली बताया। तलाशी लेने पर हेमंत के कब्जे से एक किलो 190 ग्राम और भानु प्रताप से एक किलो 323 ग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वे अफीम मीरगंज से लेकर आए थे। उसे बेचने के लिए किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर जा रहे हैं।प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव ने बताया कि दोनों अभियुक्त मीरगंज के ननुआ से अफीम खरीदकर नशे का आदि लोगों को बेचते हैं। उनसे कुछ अहम जानकारियां मिली है। इसके आधार पर नशे के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। टीम में एसटीएफ के एसआई विपिन जोशी, विनोद जोशी, कोतवाली के एसआई हेम चंद्र सहित अनेक शामिल रहे।