अल्मोड़ा। डीनापानी में आयोजित रामलीला के चौथे दिन भरत-राम मिलाप के दृश्य को देख दर्शक भावुक हो उठे। दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान दशरथ के प्राण त्यागने के दृश्य का भी मंचन हुआ। कैकई-भरत संवाद मुख्य आकर्षण रहा। अभय मेहता ने राम, ललित मेहता ने सीता, गौरव मेहता ने भरत, पायल बजेठा दशरथ, लक्षिता ने कैकई के पात्र की भूमिका निभाई। वहां पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील मेहता, जमन सिंह, बसंत मेहता, आनंद भंडारी, महेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।
भरत-राम मिलाप के दृश्य पर भावुक हुए दर्शक
RELATED ARTICLES