काशीपुर। पैथोलॉजी के नए भवन में एसी और इनवर्टर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। अब गर्मियों के समय कर्मियों को जांच करने में आसानी होगी।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी कक्ष के बराबर वाले कक्ष में पैथोलॉजी लैब संचालित होती आ रही थी। यह कक्ष छोटा पड़ने के कारण कर्मियों को रक्त का नमूना लेने, जांच करने परेशानी होती थी। पिछले साल नेत्र विभाग के पास ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बीपीएचयू का नया भवन बनकर तैयार हो गया था। भवन हस्तांतरित होने के बाद इसी महीने पैथोलॉजी लैब शिफ्ट कर दी गई है। इसमें एसी की सुविधा नहीं होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी होती है। तीन दिन पूर्व ही डीएम ने चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली थी। इसमें अस्पताल की ओर से लैब में एसी लगाने का प्रस्ताव रखा गया। डीएम ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। पैथोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. मनु पांडेय ने बताया कि लैब में नमूना कलेक्शन करने के बाद जांच की जाती है। शीघ्र ही यह कार्य हो जाएगा।
पैथोलॉजी लैब में लगेंगे एसी और इनवर्टर
RELATED ARTICLES