रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज में पहुंची केंद्रीय परफार्मेंस ऑडिट टीम ने निर्माण, शैक्षिक गतिविधि आदि को परखा। टीम ने शिक्षण व्यवस्थाओं के साथ ही छात्र-छात्रा संख्या के साथ ही उनसे फीडबैक लिया।एसबीएस डिग्री कॉलेज में करीब आठ हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन है। पुराना कॉलेज होने के नाते व्यवस्थाएं भी सीमित हैं। इसलिए समय-समय पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र संख्या अधिक होने के नाते सुविधाओं की मांग भी की जाती रही है। इसको देखते हुए बृहस्पतिवार को नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में केंद्रीय परफार्मेंस ऑडिट टीम कॉलेज पहुंची।
टीम ने कॉलेज की शिक्षण व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही राजनीति विज्ञान, विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय पहुंची। यहां छात्र-छात्राओं का अटेंडेंस रजिस्टर आदि को देखा। इसके बाद टीम ने खेल मैदान, आईटी लैब, कॉमर्स ब्लाॅक का निरीक्षण किया। परफार्मेंस ऑडिट टीम तीन मार्च तक कॉलेज में एक-एक बिंदु की जांच करेगी। इसमें काॅलेज की प्रगति, छात्र संख्या, निर्माण, लैब, पुस्तक, फैकेल्टी आदि शामिल है। साथ ही अब तक कॉलेज को कितने ग्रांट मिले आदि सभी वित्त की भी जानकारी लेगी।