तहसील प्रशासन की टीम ने माजरी ग्रांट में अवैध तरीके से पांच बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।बृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन की टीम अचानक माजरी ग्रांट के शिव काॅलोनी शेरगढ़ पहुंची। जेसीबी की सहायता से झुग्गी झोपड़ियों को बनाकर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। कई झोपड़ियों को गिरा दिया गया। अचानक हुई कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि माजरी ग्रांट शिव काॅलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। जिसे गंभीरता से लेकर जांच कराई गई तो अतिक्रमण पाया गया। प्रशासन की जेसीबी ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई।







