सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में उपभोक्ताओं को 24 घंटे राशन उपलब्ध होगा। इसके लिए ट्रायल के तौर पर शहर की एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ग्रेन एटीएम लगाई गई है। इस मशीन से केवल बीपीएल कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध हो रही है। विभाग की योजना है कि जल्द ही इस मशीन से सभी उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराई जाएगी।सरकारी सस्ते गल्ले के उपभोक्ताओं को अब घटतौली आदि की शिकायत नहीं होगी। साथ ही समय की पाबंदी भी नहीं रहेगी। अब उपभोक्ताओं को मशीन से राशन वितरित की जाएगी। पूर्ति विभाग ने ट्रायल के तौर पर इंद्रानगर की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ग्रेन एटीएम मशीन लगाई है।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संतोष सिंह ने बताया के अभी बीपीएल कार्ड धारकों को इस मशीन से राशन वितरित की जा रही है। इसके लिए उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है। संतोष ने बताया कि मशीन लगने से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिल रही है।मशीन से दिन भर में 30 क्विंटल गेंहू व 30 क्विंटल चावल निकाला जा सकता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में सभी उपभोक्ताओं को इसी मशीन से राशन वितरित किए जाने की योजना है। इससे उपभोक्ताओं को राशन के लिए लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं समय की बाध्यता भी नहीं होगी।
कैंसे निकाले राशन
मशीन से राशन निकालने के लिए कार्ड धारक ग्रेन एटीएम में राशन कार्ड नंबर अंकित करने के साथ ही अपना अगूंठे का निशान लगाएगा। राशनकार्ड नंबर अंकित करने पर उपभोक्ता का पूरा विवरण उपलब्ध होगा। जिसमें राशन की मात्रा भी अंकित होती है। ग्रेन एटीएम में यूनिट अंकित करने पर राशन उपलब्ध हो जाती है। मशीन में तोल की व्यवस्था है। ऋषिकेश में अभी एक दुकान में ग्रेन एटीएम लगाई गई है। भविष्य में सभी दुकानों में मशीन लगाए जाने की योजना है। – विजय डोभाल, पूर्ति निरीक्षक, ऋषिकेश