Monday, December 22, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डराज्य के 11 निगमों में किए जाएंगे विकसित सुकून के पलों के...

राज्य के 11 निगमों में किए जाएंगे विकसित सुकून के पलों के बीच साइंस पार्क देगा विज्ञान का ज्ञान

बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और खेल-खेल में विज्ञान के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के लिए प्रदेश के नगर निगमों में साइंस एंड इंवायरमेंट/क्लाइमेट पार्क बनाने की कवायद की जा रही है। शहरी विकास निदेशालय ने सभी 11 निगमों को पत्र भेजकर साइंस पार्क के लिए एक एकड़ जमीन को चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) की ओर से नगर निगमों में साइंस पार्क की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक एकड़ जमीन का मानक रखा गया है। एक पार्क के लिए 75 लाख रुपये बजट प्रस्तावित किया गया है। यूकॉस्ट की योजना के बाद शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक ने 11 नगर निगमों रुद्रपुर, देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, श्रीनगर, कोटद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से प्रस्ताव मांगे हैं।गर निगमों से प्रस्ताव मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत पहले चरण में दो पार्क डेढ़ करोड़ से विकसित होंगे। दूसरे साल में चार पार्क और तीसरे चरण में चार पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। अमृत योजना 2.0 के तहत पार्क के निर्माण के लिए बजट दिया जाएगा।

क्या है साइंस पार्क
राजस्थान, झारखंड, यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में साइंस पार्क बनाए गए हैं। इनमें बच्चों को किताबी ज्ञान से इतर प्रैक्टिकल से विज्ञान के बारे में जानकारी दी जाती है। बच्चों के साथ ही आम लोग भी विज्ञान को लेकर अपनी जिज्ञासाएं शांत करते हैं। साइंस पार्क में विलुप्त डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों की आकृतियां और उनके बारे में जानकारियां मिलेंगी। इसके साथ ही इनोवेशन हब बनाया जाएगा, जहां बच्चे वैज्ञानिक प्रयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा।बच्चों और लोगों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रक्रिया में जागरूकता लाने के लिए पार्क का निर्माण होगा। इसका मकसद दीर्घकालिक परिवर्तन और अन्य पर्यावरण मुद्दों सहित जनता को संवेदनशील बनाना भी है। छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए पार्क अहम भूमिका निभाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर जल्द प्रस्ताव निदेशालय को भेजा जाएगा। – नरेश दुर्गापाल, नगर आयुक्त

पार्क में विज्ञान कम्यूनिकेटर और तकनीशियन की नियुक्ति होगी। सभी नगर निगमों से जमीनों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। रुद्रपुर निगम में पार्क के लिए जमीनें उपलब्ध हैं। चिह्नीकरण के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है। साइंस पार्क के लिए चुनाव में भी वादा किया था। पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द प्रस्ताव भेजने के बाद उसे मंजूर कराकर पार्क की आधारशिला रखी जाए। – विकास शर्मा, मेयर, रुद्रपुर।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments