बोर्ड परीक्षाओं में 1011 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा भी शांतिपूर्ण ढंग से गई। शनिवार को हाईस्कूल की संस्कृत परीक्षा में 10478 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 9876 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया। 602 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। इंटरमीडिएट की राजनीतिक विज्ञान परीक्षा में 7249 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 6858 ने परीक्ष दी। 391 बच्चे परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। कृषि वन में पंजीकृत 237 में से 224 ने परीक्षा दी। 13 ने बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। कृषि अर्थ परीक्षा में 148 पंजीकृत बच्चों में से 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पांच बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। जिससे इंटरमीडिएट के तीन पेपरों में 7634 पंजीकृत बच्चों में से 7225 ने पेपर दिए। 409 बच्चों की ओर से परीक्षा छोड़ दी गई।Iजिला परीक्षा नियंत्रण प्रभारी राजेश सैनी और पुरविंदर शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कहीं से भी नकलची पकड़ने की सूचना नहीं मिली है।
1011 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी बोर्ड की परीक्षा
RELATED ARTICLES