हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो में मैनुअल टिकट जारी न किए जाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को हल्द्वानी से नैनीताल जा रही बस में ई-टिकटिंग मशीन खराब हो गई। मशीन दुरुस्त न होने पर यात्रियों को डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस से भेजा गया।परिवहन निगम में आला अधिकारियों की मनमानी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। डिपो में परिचालकों को मैनुअल टिकट न दिए जाने से रास्ते में ई-टिकटिंग मशीन खराब होने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है। 29 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज बस की टिकट मशीन हल्द्वानी बस अड्डे से निकलते ही खराब हो गई। इस पर परिचालक डिपो पहुंचा और मशीन ठीक कराने का प्रयास किया। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेजा गया। इस बीच यात्रियों ने रोडवेज की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए।
डिपो प्रबंधन के फैसले पर सवाल
हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने सहायक महाप्रबंधक के सिर्फ काठगोदाम डिपो में बैग बंद करने को निगम की आय प्रभावित करने वाला फैसला बताया है। उनका कहना है कि यदि परिचालक के पास मैनुअल टिकट होते तो यात्री समय से गंतव्य पर पहुंच जाते। नैनीताल मंडल में एकमात्र काठगोदाम डिपो में बैग बंद हैं। इसके बाद से अभी तक तीन परिचालकों की मशीन खराब होने पर काठगोदाम डिपो की तीन बसें खाली लौटी हैं।
दिल्ली की वाॅल्वो समेत तीन बसें रद्द, जंगलियागांव भी नहीं गई बस
हल्द्वानी। बस अड्डे से दिल्ली रूट पर चलने वाली वाॅल्वो की सोमवार सुबह 10 और 11:30 बजे वाली बस सेवा रद्द हो गई। बताया गया कि इनमें यात्री कम थे, इसलिए एक ही बस से इनके यात्रियों को भेजा गया। सुबह गुुरुग्राम जाने वाली बस भी नहीं गई। हल्द्वानी से जंगलियागांव की रोजाना वाली बस सेवा भी दो दिन से ठप पड़ी है।