उत्तरकाशी। जिला अस्पताल में हंस फाउंडेशन की ओर से वर्तमान समय में दो बेड डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है। बेड की संख्या कम होने से मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। लोगों की दिक्कत हो देखते हुए जिला योजना से डायलिसिस यूनिट के विस्तारीकरण का काम शुरू हुआ था। जिसमें चार और बेड लगने हैं। हालांकि मशीन आदि हंस फाउंडेशन की ओर से ही लगाई जानी है।
लेकिन यूनिट के विस्तारीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मरीजों को डायलिसिस के लिए ऋषिकेश व देहरादून जाना पड़ता है। यूनिट के प्रभारी राहुल नेगी ने बताया कि वर्तमान में दस मरीजों की नियमित अंतराल में डायलिसिस हो रही है। करीब 40 मरीज डायलिसिस के लिए वेटिंग में हैं। यूनिट के विस्तारीकरण का काम पूरा होगा तो वेटिंग लिस्ट में से 10 से 15 लोगों को डायलिसिस का लाभ मिल सकेगा।
डायलिसिस यूनिट का काम धीमी गति से चलने के कारण मरीज परेशान
RELATED ARTICLES