रुद्रपुर। नगर निगम की टीम मंगलवार को फुटपाथ खाली कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ बाजार में उतरी। टीम ने अतिक्रमण हटवाने के साथ ही फुटपाथ कब्जाने वाले व्यापारियों का चालान किया।सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के नेतृत्व में मंगलवार को नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ विधवानी मार्केट पुहुंची। बाजार का फुटपाथ व्यापारियों के सामान से पटा हुआ था। सहायक नगर आयुक्त ने एक सिरे से फुटपाथ से सामान हटवाना शुरू किया। टीम ने फुटपाथ और सड़क पर सामान फैलाने वाले व्यापारियों के चालान काटने शुरू कर दिए। सहायक आयुक्त ने फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करने वाले व्यापारियों को खरीखोटी सुनाई। निगम की टीम के बाजार में उतरने से व्यापारियों में अफरातफरी रही।नगर के बाजारों में फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण पर अमर उजाला ने बीते दो मार्च से अभियान चलाया था। इसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने फुटपाथों को खाली कराने की बात कही थी।
अतिक्रमण मिला तो पांच हजार का चालान
रुद्रपुर। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 23 व्यापारियों का चालान कर 9800 रुपये वसूले। अतिक्रमण करने वाले नौ व्यापारियों ने चालानी रकम जमा नहीं की है। इनको नोटिस जारी किए जाएंगे। फिर भी चालानी रकम जारी नहीं की गई तो आरसी काटी जाएगी। बताया कि बुधवार से फुटपाथों पर अतिक्रमण पाया गया तो 5000-5000 रुपये का चालान किया जाएगा।
खुद ही हटाने लगे सामान
रुद्रपुर। नगर निगम की कार्रवाई को देखते हुए बाजार के फुटपाथ ग्राहकों तक के लिए नहीं छोड़ने वाले व्यापारी खुद सामान हटाते देखे गए। नगर की टीम विधवानी मार्केट की शुरुआत में अतिक्रमण हटवा रही थी। सख्ती देख व्यापारियों ने गुड़ मंडी के पास तक फुटपाथ खुद खाली कर सामान दुकानों में ठूंस दिया।
डंडा चला तो कमी याद आए
रुद्रपुर। फुटपाथ और सड़क पर किए अतिक्रमण पर नगर निगम का डंडा चला तो अतिक्रमणकारी व्यापारियों को मूत्रालय, निकास नाली चोक होने याद आ गई। व्यापारी मूत्रालय की निकासी, नालियों के निकास आदि के मुद्दे टीम के सामने उठाने लगे। एक व्यापारी तो धूप से बचने के लिए सड़क की ओर फ्लैक्सी लगाने का तर्क देता दिखा। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि इन मुद्दों पर कभी भी बात और कार्रवाई करने के लिए निगम तैयार है। उन्होंने दुकानों के आगे फैले कूड़े पर व्यापारियों को फटकार लगाई।नगर आयुक्त, नरेश दुर्गापाल ने बताया कि नगर के बाजारों में फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। बुधवार को नगर के बाजारों में मुनादी कराने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। लगातार अभियान चलेगा। बाजारों के फुटपाथ राहगीरों के चलने के लिए मुक्त रहेंगे।