लक्सर। घर से परीक्षा देने के लिए जा रही नाबालिग का अपहरण कर युवक उसे अपने साथ ले गया। किशोरी के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी इंटरमीडिएट की छात्रा है। तीन मार्च को वह घर से परीक्षा देने जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने किशोरी की तलाश की। इस दौरान उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। इसके बाद किशोरी के परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। परिजनों ने आरोपी के एक दोस्त पर भी संदेह जताया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
केस दर्ज युवक पर किशोरी का अपहरण कर ले जाने का आरोप
RELATED ARTICLES