Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकॉलेज का दल टूर पर आया था जसपुर फास्ट फूड की दुकान...

कॉलेज का दल टूर पर आया था जसपुर फास्ट फूड की दुकान में सिलिंडर से हुआ गैस रिसाव 5 छात्रा झुलसीं

जसपुर में फास्ट फूड की एक दुकान में सिलिंडर का पाइप निकलने से गैस रिसाव शुरू हो गया और आग भड़क गई। आग से ज्योलिकोट के नर्सिंग कॉलेज की पांच छात्राएं झुलस गईं। लोगों की मदद से झुलसी छात्राओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।ज्योलीकोट के नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 30 छात्राओं का दल स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी करने जीजीआईसी आया था। इसके बाद छात्राओं को जागरूकता रैली भी निकालनी थी। इसी क्रम में पांच-पांच छात्राओं की टोली नगर में लोगों को जागरूक करने निकली थी।टूर इंचार्ज रेनू त्रिपाठी जोशी ने बताया कि जया मेहरा (19) पुत्री धर्म सिंह मेहरा निवासी मेहरा गांव सोमेश्वर, भावना आर्य (19) पुत्री गोविंद राम निवासी गरुड़ बागेश्वर, कंचन नेगी (20) पुत्री गोविंद सिंह नेगी निवासी सोमेश्वर, मनप्रीत (19) पुत्री गुरदेव सिंह निवासी नौगामा बहेड़ी और प्रीति (22) पुत्री महेश राम निवासी द्वाराहाट सुभाष चैक स्थित ए-वन फास्ट फूड की दुकान में कुछ खाने गई थीं।

इस दौरान अचानक दुकान में लगे गैस सिलिंडर का पाइप निकल गया। उससे निकलती गैस ने आग पकड़ ली। हवा के झोंके के कारण पांचों छात्राएं आग की चपेट में आ गईं और उनके चेहरे व हाथ झुलस गए। छात्राओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।ईएमओ डाॅ. गुलनवाज ने बताया कि सुपर फिशबर्न की वजह से छात्राओं का चेहरे और हाथ पांच से 10 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कोतवाल जगदीश सिंह ठरियाल ने बताया कि मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments