रुद्रपुर सिडकुल स्थित रामा पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी डटी रही। टीम ने कंपनी में दस्तावेज खंगाले और प्रबंधन से जरूरी जानकारियां लीं। बताया जा रहा है कि ग्रुप के अन्य जगहों पर चल रही कार्रवाई खत्म होने के बाद ही टीम कंपनी से जाएगी।मंगलवार की सुबह सात बजे सिडकुल के सेक्टर नौ स्थित रामा पैनेल्स में यूपी नंबर की दो इनोवा कार में आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एक टीम ओमेक्स में रहने वाले कंपनी अधिकारी के घर पर पहुंची थी।
कंपनी में चली कार्रवाई के दौरान अधिकारी अपने घर पर टीम की निगरानी में रहे।बुधवार को भी कंपनी के कार्यालय में आठ अधिकारी दस्तावेज की पड़ताल में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। ग्रुप की इस कंपनी में होने वाले उत्पादन, कच्चे माल की खरीद और तैयार माल की बिक्री के संबंध में कागजात खंगाले गए हैं। प्रबंधन में शामिल अधिकारियों से टीम ने अलग-अलग पूछताछ भी की। ग्रुप के मध्यप्रदेश, दिल्ली में स्थित दफ्तरों और फैक्टरियों में भी एक साथ कार्रवाई हुई थी, जोकि जारी थी। हालांकि कर चोरी के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। खबर लिखे जाने तक टीम कंपनी में डटी थी।