हल्द्वानी। एक निजी कंपनी की ओर से यहां के राजकीय मेडिकल कॉलेज का जाली अनुभव प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इसके जरिये जम्मू एवं कश्मीर राज्य के कटरा स्थित श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में छात्रों की मेस के ठेके की निविदा में लगाने की बात पता चली है।इस विश्वविद्यालय के 2500 छात्रों की मेस के संचालन के लिए मार्च 2024 में टेंडर निकला गया था। सूत्रों के अनुसार, टेंडर में हिस्सा लेने के लिए जयपुर की एक कंपनी की ओर से यहां के मेडिकल कॉलेज का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया। कोणार्क ग्लोबल सर्विसेज ने प्रमाणपत्र की जांच के लिए पिछले साल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा था। तब मेडिकल कॉलेज ने इस प्रमाणपत्र को फर्जी बताया था। इधर, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मेस के लिए टेंडर हो रहे हैं। जयपुर की इस कंपनी की ओर से भी यहां टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने की बात कही जा रही है। कॉलेज सूत्रों के अनुसार मामला कोर्ट में जाने की बात कही जा रही है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज की मेस का फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र का खेल खुला
RELATED ARTICLES