विधायक प्रमोद कुमार ने पूछा कि क्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि न्या यह बात सही है कि मोतिहारी जिला में अवस्थित रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय तिहारी, पूर्वी चम्पारण विगत 20 वर्षों से बंद पड़ा है जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वन्देश्वरी दूबे द्वारा सरकारीकरण की घोषणा के बावजूद सरकारीकरण नहीं हो सका, जिस कारण सरकारी सम्पत्ति जीर्ण-शीर्ण हो रही है, यदि हाँ, तो सरकार बंद पड़ी महाविद्यालय की परिसंपत्ति की सरकारी भूमि को महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर बंद पड़े आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को बालू कराने का विचार रखती है, यदि हां, ‘तो कबतक, नहीं, तो क्यों ? इस पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय नहीं है। वह निजी कॉलेज है। सरकार का इसपर सीधा नियंत्रण नहीं होता है।
जानिए अचानक खड़े क्यों हो गए सीएम
बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष के विधायकों ने महिला हिंसा के खिलाफ जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच भाकपा माले के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायकों ने नालंदा में महिला के साथ हुए बर्बरता का मुद्दा उठाया। इसी बीच अचानक सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और हंगामा कर रहे विधायकों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि हम आप लोग के सामने हाथ जोड़ने हैं। आप लोग बात जाइए।
अख्तरूल ईमान के किया बिल का विरोध
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने वक्फ बोर्ड बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दुबारा काला बिल रही है। यह देश जितना जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों है। यह देश किसी के बाप का है। वक्फ बिल के मामले पर सीएम नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को संज्ञान लेना चाहिए। नहीं तो इसका परिणाम उनके वोट बैंक पर पड़ेगा।सीएम नीतीश कुमार सेक्युलेरिज्म का वादा निभाना चाहिए। हमलोग वक्फ बिल 2025 का विरोध कर रहे हैं।
बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज नीतीश सकार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग समेत विभागों का बजट पेश करेगी। वहीं प्रश्न काल दौरान स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा पर्यटन से संबंधित मामलों पर एनडीए सरकार के मंत्री जवाब देंगे। खास बात यह है कि आज केवल महिला सदस्य सवाल ही पूछेंगी। इधर, महागठबंधन ने सरकार को अलग-अलग मुद्दो पर घेरने का प्लान बनाया है। विधानसभा में इसको लेकर हंगामा के भी आसार हैं। पांचवे दिन यानी बुधवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था।