Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउठाए कई सवाल की ये मांग ओवरलोड डंपर पलटने से एक व्यक्ति...

उठाए कई सवाल की ये मांग ओवरलोड डंपर पलटने से एक व्यक्ति की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा

बाजपुर में शुक्रवार सुबह गांव मड़ैया हट्टू स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास एक ओवरलोड डंपर के पलटने से भयावह हादसा हो गया। हादसे में भजन सिंह (55) की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।उपखनिज से भरा हुआ डंपर गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दौरान गुरुद्वारा से मत्था टेककर लौट रहे भजन सिंह डंपर की चपेट में आ गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के संपर्क मार्गों से ओवरलोड खनन वाहनों की दिन-रात आवाजाही होती है, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने इन वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments