जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी कर अपने नाम कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थाना रानीपोखरी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। भेगपुर रानीपोखरी निवासी जितेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी। जितेंद्र ने बताया था कि उसने अपनी जमीन का सौदा 10 लाख में टी स्टेट बंजारावाला पटलेनगर निवासी रमेश रावत के साथ किया था। जमीन पसंद आने पर रमेश रावत ने उसे एक लाख का चेक दिया, जो बैंक से कैश हो गया था। बाद में भूमि की रजिस्ट्री के दौरान रमेश रावत ने नौ लाख का दूसरा चेक दिया। जितेंद्र ने बताया कि जब उसने वह चेक अपने खाते में जमा किया तो वह बाउंस हो गया। जितेंद्र ने बताया कि रमेश रावत के कहने पर उसने कई बार वह चेक खाते में जमा कराया लेकिन हर बार वह बाउंस हो गया। भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद भी रमेश रावत भुगतान नहीं कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने रमेश रावत के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES