Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में चौथे दिन 280 अभ्यर्थी रहे सफल

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में चौथे दिन 280 अभ्यर्थी रहे सफल

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में शारीरिक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष कुल 358 शारीरिक परीक्षा देने पहुंचे, जिनमें 280 अभ्यर्थी सफल रहे। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि भर्ती केंद्र एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही है। भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए सभी चरणों को राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराने के साथ ही सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।कहा कि चौथे दिन 500 अभ्यर्थियों में से 358 उपस्थित व 142 अनुपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा के दौरान 280 सफल व 73 अभ्यर्थी असफल रहे। वहीं पांच अभ्यर्थी चोटिल होने के कारण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाए। अब तक कुल 2000 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1431 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिनमें से 1098 अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक नापजोख परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments